Tuesday, 9 June 2015

जिस देश का नागरिक भूखा हो क्या वह देश विकास कर सकता है ?

जिस देश का नागरिक भूखा हो क्या वह देश विकास कर सकता है ? मेरे हिसाब से तो बिलकुल नहीं। हर पेट को अन्न और हर हाथ को काम मिलना चाहिए। पेट को अन्न तभी मिलेगा जब हाथ को काम मिल जाय। रोजी रोटी का जुगाड़ सबके पास होना चाहिए। मैं कोई नेता नहीं। मैं पब्लिक हूँ। ये पब्लिक है, सब जानती है।

No comments:

Post a Comment